अब OLX पर बिकेगी गाय और भैंस, जानें क्यों
अभी तक ऑनलाइन वेबसाइट ओएलएक्स पर केवल पुराने सामानों की ही खरीद फरोख्त होती थी।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 1 Jun 2017 10:44 AM GMT Last Updated On: 1 Jun 2017 10:44 AM GMT
मोदी सरकार ने गौ हत्या बैन के लिए हर संभव प्रयास किया और कड़े के कड़े कदम भी उठाए। लेकिन लोग जो काम करना चाहते हैं उसका तोड़ निकाल ही लेते हैं।
सरकार के गौ हत्या पर बैन लगाने के बाद गाय, भैंस सहित अन्य जानवरों की बिक्री ऑनलाइन होने लगी है।
अभी तक ऑनलाइन वेबसाइट ओएलएक्स पर केवल पुराने सामानों की ही खरीद फरोख्त होती थी। लेकिन अब लोग अपने पशुओं को ओएलएक्स पर 5 हजार से लेकर के 2 लाख रुपये तक की कीमत में बेच रहे हैं। अब बाकी देशों की तरह भारत में भी गाय की ऑनलाइन खरीद फरोख्त हो रही है।
दरअसल, केंद्र सरकार ने खेती, दूध और अन्य उत्पादों की पूर्यी के लिए गाय की ऑनलाइन बिक्री को हरी झंडी दी है। गाय की ऑनलाइन बिक्री का ये मामला तब सामने आया जब एक गाय के मालिक ने अपनी गाय बेचने के लिए अजीबोगरीब शर्त रख दी।
अंग्रेजी अखबार इंडिया टुडे की खबर के अनुसार, वाराणसी निवासी रवि शर्मा ने अपनी गाय का बिक्री मूल्य 75 हजार रुपये तय किया था। लेकिन जब उनसे गाय खरीदने के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वो गाय को किसी दूसरी जाति और गरीब को नहीं बेचना चाहता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story