अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा ने दिया इस्तीफा
भ्रष्टाचार के मामले में भारतीय मूल के बिजनेसमैन गुप्ता ब्रदर्स यानी अजय अतुल और राजेश के अरेस्ट होने के बाद राष्ट्रपति जैकब जुमा की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

भ्रष्टाचार के मामले में भारतीय मूल के बिजनेसमैन गुप्ता ब्रदर्स यानी अजय, अतुल और राजेश के अरेस्ट होने के बाद राष्ट्रपति जैकब जुमा की मुश्किलें और बढ़ गई थी। जानकारी के मुताबिक जुमा ने अब पद से इस्तीफा दे दिया है। अफ्रीका नेशनल कांग्रेस ने जुमा को इस्तीफा देने के आदेश दिए थे। गुप्ता परिवार को जुमा का करीबी माना जाता है। विपक्ष का आरोप है कि जुमा ने सत्ता का इस्तेमाल कर गुप्ता ब्रदर्स को करोड़ों का फायदा पहुंचाया है। साउथ अफ्रीका में विपक्ष का कहना है कि इस परिवार का सरकार में दखल है।
जुमा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
गुप्ता ब्रदर्स को क्यों किया अरेस्ट
डेयरी फार्म को लिया गलत तरीके से
जुमा से गुप्ता ब्रदर्स का कनेक्शन
कौन है गुप्ता ब्रदर्स?
- तीनों भाई अतुल, अजय और राजेश 1993 में भारत से साउथ अफ्रीका गए थे। यहां इन्होंने कम वक्त में कम्प्यूटर, माइनिंग, एनर्जी, टेक्नोलॉजी और मीडिया से जुड़े कारोबार खड़ा कर लिया।
कई और लोगों ने लगाए आरोप
1 लाख से ज्यादा ई-मेल हुए लीक
बैंक ऑफ बड़ौदा पर मदद का आरोप
बैंकों से संबंध समाप्त, सैलरी देने में परेशानी
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App