चुनावी रैली के दौरान आत्मघाती हमला, 7 लोगों की मौत और 25 घायल
अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में एक चुनाव अभियान रैली में हुए आत्मघाती हमले में 7 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल गंभीर रूप से घायल हो गए।

अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में एक चुनाव अभियान रैली में हुए आत्मघाती हमले में 7 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रांतीय गवर्नर प्रवक्ता अताउल्ला खोग्यानी ने कहा कि जलालाबाद की प्रांतीय राजधानी के बाहर कामा जिले में संसदीय उम्मीदवार अब्दुल नासीर मोहम्मद की रैली में आज दोपहर आत्मघाती हमलावर ने खुद उड़ा लिया।
A suicide bomber detonated his explosives at an election campaign rally of a parliamentary candidate in Nangarhar province on Tuesday afternoon, 7 killed: TOLOnews #Afghanistan https://t.co/xXTbkCjCgk
— ANI (@ANI) October 2, 2018
www.aljazeera.com के मुताबिक स्वतंत्र चुनाव आयोग ने कहा कि हमले में 5 उम्मीदवार मारे गए हैं, और इस बात का भय है कि हिंसा बढ़ेगी। बता दें कि 20 अक्टूबर को संसदीय चुनावों के लिए अभियान शुरू हो रहा है।
तालिबान और इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवेंट समूह ने चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने की कसम खाई है, क्योंकि वे देश भर में हमले करते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App