अफगानिस्तान: कार बम धमाका से दहला काबुल, 95 लोगों की मौत-163 घायल
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक जोरदार बम धमाका होने की खबर है। इस हमले में 95 लोगों की मौत हो गई है जबकि 163 लोगों के घायल होने की खबर है।

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक जोरदार बम धमाका होने की खबर है। इस हमले में 95 लोगों की मौत हो गई है जबकि 163 लोगों के घायल होने की खबर है। टोलो न्यूज के मुताबिक बम धमाका गृह मंत्रालय की पुरानी इमारत के गेट पर एक कार में हुआ है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस बम धमाके में 163 लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि हमले में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। आपको बता दें कि धमाका इतना जोरदार था कि लगभग 2 किलोमीटर दूर तक की इमारतों के कांच चटक गए। धामके के नजदीकी इमारतों के कांच करीब सैकड़ों मीटर में बिखर गए।
#KabulAttack Ministry of public health spokesman has confirmed the death toll in today's ambulance bombing in Kabul city has risen to 95 and 163 people were wounded #Afghanistan: TOLOnews
— ANI (@ANI) January 27, 2018
आंतरिक मामलों के मंत्रालय के डेप्युटी स्पोक्समैन नसरत रहीमी ने एएफपी को बताया कि आत्मघाती हमलावर ने चेकपॉइंट्स को पार करने के लिए एक ऐम्बुलेंस का इस्तेमाल किया।
उन्होंने आगे बताया कि पहले चेकपोस्ट को उसने यह कहकर पार किया कि वह मरीज को लेकर जमूरियत हॉस्पिटल ले जा रहा है। दूसरे चेकपोस्ट पर वह पहचान लिया गया जिसके बाद उसने विस्फोटकों से भरी ऐम्बुलेंस को उड़ा दिया।
#KabulAttack: Officials confirm rise in death toll to 40, 140 injured. #Afghanistan
— ANI (@ANI) January 27, 2018
आपको बता दें कि बीते रविवार को काबुल के एक 5 स्टार होटल पर आतंकवादियों ने मुंबई में हुए 26/11 जैसे हमले को अंजाम दिया था। हथियारबंद आतंकवादियों ने इंटर कॉन्टिनेंटल होटल में घुसकर अंधाधुंध गोलीबारी की और इमारत को आग लगा दी थी। इस हमले में कई विदेशी नागरिक समेत 22 लोग मारे गए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App