अफगानिस्तान: फराह प्रांत में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, 20 लोगों की मौत
अफगानिस्तान के फराह प्रांत में बुधवार को खराब मौसम के कारण सैन्य हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया।

अफगानिस्तान के फराह प्रांत में बुधवार को खराब मौसम के कारण सैन्य हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अफगानिस्तान सेना का हेलीकॉप्टर फराह प्रांत के अनार जिले क्रैश हुआ है, इसमें 20 लोग सवार थे।
Military Helicopter crashes in #Farah province: Ministry sources confirmed that Farid Bakhtawar, head of Farah provincial council, Jamila Amini. a council member&Nematullah Khalil, dy commander of western military corps among the dead. At least 20 people were killed: TOLO News https://t.co/7Q3wtXqbi2
— ANI (@ANI) October 31, 2018
प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता नेसर मेहदी ने बताया कि हेलिकॉप्टर वरिष्ठ अधिकारियों को लेकर पहाड़ी इलाका अनार दारा जिले से पास के हेरात प्रांत में जा रहा था, इसी दौरान सुबह करीब 9:10 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
यह भी पढ़ें- भारत ने अमेरिका-रूस जैसे देशों को पछाड़ा, जानिए 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' के बारे में 10 बड़ी बातें
यात्रियों में अफगानिस्तान के पश्चिमी क्षेत्र के उप कोर कमांडर और फराह प्रांतीय परिषद के प्रमुख शामिल थे। 207 जफर मिलिट्री कॉर्प्स स्पोक्सपर्सन नजीबुल्लाह नजीबी ने कहा कि एक साथ दो हेलीकॉप्टर रवाना हुए थे, जिसमें से एक दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
अफगानिस्तान की खामा समाचार एजेंसी के मुताबिक, तालिबान ने जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि उन्होंने ही हेलीकॉप्टर को नीचे गिरा दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App