काबुल के बाद धमाकों से दहला कंधार, 50 की मौत
मारे गए लोगों मे चार पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
X
काबुल. अफगानिस्तान में मंगलवार को दो बड़े धमाके हुए, जिनमें कम से कम 47 लोगों की मौत हो गई। पहले राजधानी काबुल में संसद के निकट लगातार दो बम धमाकों में कम से कम 38 लोग मारे गए। इस धमाके के कुछ घंटे के बाद कंधार में भी बड़ा धमाका हुआ। इसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। हताहतों की संख्या बढ़ भी सकती है। सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी मोहिबुल्ला जीर ने कहा कि काबुल में हुए हमले में 72 अन्य लोग घायल भी हुए हैं। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सादिक सिद्दीकी ने कहा कि पहले आत्मघाती हमला हुआ, बाद में कार बम से हमला हुआ। मारे गए लोगों मे चार पुलिसकर्मी शामिल हैं।
Death Toll Rises To 11 in #Kandahar Guest house Explosion: TOLO News #Afghanistan
— ANI (@ANI_news) January 10, 2017
अमेरिका समर्थित सरकार के खिलाफ पिछले 15 वर्ष से युद्ध कर रहे तालिबान ने आज दोपहर सरकारी कार्यालय और संसद के पास हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। हमले में हेरात प्रांत के दो सांसद गुलाम फारूक नजीरी और राहिमा जामी घायल हुए हैं। प्रांतीय पुलिस प्रमुख जनरल आगा नूर केमतोज ने कहा कि आज दिन में दक्षिणी हेलमंड प्रांत में एक आत्मघाती हमला हुआ जिसमें कम से कम सात लोग मारे गए।
#UPDATE: Afghan Ministry of health confirms at least 40 wounded in Kabul explosions, reports TOLO news
— ANI (@ANI_news) January 10, 2017
उन्होंने कहा कि हमले का निशाना लश्कर गाह में प्रांतीय खुफिया विभाग के अधिकारियों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला अतिथि गृह था। केमतोज ने कहा कि मारे गए लोगों में असैन्य और सैन्य नागरिक दोनों शामिल हैं। छह लोग घायल भी हुए हैं। उन्होंने कहा कि पास में ही विस्फोटकों से भरी कार मिली है। हेलमंड हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है, लेकिन दोनों हमले तालिबानी तरीके से किए गए हैं।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story