महाराष्ट्रः श्रीसिद्धिविनायक मंदिर न्यास के अध्यक्ष को मिला राज्यमंत्री का दर्जा, आदेश बांदेकर ने कहा- भत्ता नहीं लूंगा
शिवसेना नेता और श्रीसिद्धिविनायक गणपति मंदिर न्यास के अध्यक्ष आदेश बांदेश को महाराष्ट्र की सरकार में राज्यमंत्री दर्जा दिया गया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 19 Jun 2018 2:02 PM GMT Last Updated On: 19 Jun 2018 2:02 PM GMT
शिवसेना नेता और श्रीसिद्धिविनायक गणपति मंदिर न्यास के अध्यक्ष आदेश बांदेश को महाराष्ट्र की सरकार में राज्यमंत्री दर्जा दिया गया है। बांदेकर को राज्यमंत्री बनाए जाने को लेकर सरकार की ओर से जारी एक शासनादेश में कहा गया है कि बांदेकर को हर महीने 7500 रुपये का भत्ता मिलेगा।
I won't take any allowance, I just want to serve people. The status of MoS has not been given to a man, it has been given to the position (Chairman of Shree Siddhivinayak Ganapati Temple) in which I am right now: Adesh Bandekar on being given MoS rank in Maharashtra cabinet pic.twitter.com/X8VyDnlV9U
— ANI (@ANI) June 19, 2018
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बांदेकर को टेलीफोन के खर्च के लिए भी तीन हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा एक निजी सहायक, एक लिपिक और एक चपरासी भी उपलब्ध कराया जाएगा। यह सभी खर्च गणपति मंदिर न्यास की ओर से वहन किया जाएगा।
हालांकि बांदेकर ने इसे लेने से इनकार कर दिया है। उन्होने कहा, मैं कोई भत्ता नहीं लेना चाहता, मैं तो सिर्फ लोगों की सेवा करना चाहता हूं। राज्यमंत्री का स्टेटस किसी व्यक्ति को नहीं दिया गया है, यह श्रीसिद्धिविनायक गणपति मंदिर के अध्यक्ष को दिया गया है, जिस स्थिति में मैं अभी हूं।
बांदेकर ने साल 2009 में शिवसेना में शामिल हुए थे। इसके बाद साल 2009 में उन्होने महीन विधानसभा क्षेत्र से पहला विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के महासचिव नितिन सरदेसाई से हार गए थे। इसके बाद से वह शिवसेना के लिए उन्होने बीएमसी चुनाव के दौरान बैकस्टेज काम किया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story