TDP नेता और अभिनेता की दर्दनाक हादसे में मौत
TDP नेता और अभिनेता नंदमौरी हरिकृष्णा की सड़क हादसे में मौत हो गई है। बुधवार की सुबह दुर्घटना के बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

TDP नेता और अभिनेता नंदमूरी हरिकृष्णा की सड़क हादसे में मौत हो गई है। बुधवार की सुबह दुर्घटना के बाद इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। कार दुर्घटना तेलंगाना के नलगोंडा नामक जिला में हुई। इसके बाद पुलिस ने शव और गाड़ी को जब्त कर लिया है। मामले की जांच चल रही है।
Actor and TDP leader Nandamuri Harikrishna who died in a car accident in Telangana's Nalgonda district, today. pic.twitter.com/fTjHxLGIbb
— ANI (@ANI) August 29, 2018
बताया जा रहा है कि हादसे में उनके कार के परखच्चे उड़ गए हैं। यह हादसा बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे का है। हरिकृष्णा आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में एक प्रशंसक की शादी में जा रहे थे। वह स्वयं कार ड्राइव कर रहे थे। हादसा नलगोंडा राजमार्ग पर हुआ। बता दें कि नंदमूरी हरिकृष्णा विख्यात साउथ एक्टर और TDP नेता थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App