भाजपा के मुख्यमंत्री की यह बात सुनकर कांग्रेसी भी करेंगे तारीफ, जानिए क्या कहा
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी जो अपने माता-पिता की देखभाल नहीं करते हैं और उन्हें बेसहारा छोड़ देते हैं।

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी जो अपने माता-पिता की देखभाल नहीं करते हैं और उन्हें बेसहारा छोड़ देते हैं।
अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के मौके पर खुमान लामपाक में उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने मां-बाप के आशीर्वाद के बिना सफल नहीं हो सकता। सिंह ने कहा कि उनकी मासिक जन मुलाकात के दौरान कई बुजुर्ग अपने बच्चों की शिकायत लेकर उनके पास पहुंचते हैं।
उन्होंने कहा, “जो लोग अपने माता-पिता के साथ दुर्व्यवहार करते हैं वह कभी अपने जीवन में सफल नहीं हो सकते। इसके उलट जिन लोगों को अपने मां-बाप का आशीर्वाद प्राप्त होता है वह निश्चित तौर पर सफल होते हैं।”
उन्होंने कहा कि माता-पिता निस्वार्थ भाव के साथ बच्चों को पालते हैं तो बच्चों का भी फर्ज बनता है कि मां-बाप का बुढ़ापे में साथ दें। मुख्यमंत्री ने कहा, “अगर कोई भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी अपने मां-बाप को बेसहारा छोड़ता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।”
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App