सुप्रीम कोर्ट से सीक्रेट बैलेट पर भाजपा की मांग खारिज: अभिषेक मनु सिंघवी
सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक में सरकार बना चुकी भारतीय जनता पार्टी और बीएस येदियुरप्पा को बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने शनिवार शाम चार बजे से पहले फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक में सरकार बना चुकी भारतीय जनता पार्टी और बीएस येदियुरप्पा को बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने शनिवार शाम चार बजे से पहले फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया है।
कोर्ट ने कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा को शनिवार शाम चार बजे तक बहुमत साबित करने का समय दिया है। इसके बाद कांग्रेस पक्ष के वकील और पार्टी के नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कर्नाटक मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
यह भी पढ़ें- भाजपा का कांग्रेस पर हमला, संबित पात्रा बोले- कांग्रेस कर्नाटक में जनादेश की हत्या कर रही है
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चाहती थी कि विश्वास मत गुप्त माध्यम से किया जाना चाहिए। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में लिखा है कि कल विश्वास मत साबित करने में कोई गुप्त मतपत्र नहीं किया जाएगा।
BJP wanted that vote of confidence should be done via secret ballot. But, Supreme Court has written in its order that there shall be no secret ballot in proving vote of confidence tomorrow: Abhishek Manu Singhvi, Congress. pic.twitter.com/RLgdlA5sDi
— ANI (@ANI) May 18, 2018
आपको बता दें कि फ्लोर टेस्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सीएम बीएस येदियुरप्पा मीडिया के सामने आकर बोले कि मैं मुख्य सचिव से बातचीत करुंगा और कल विधानसभा सत्र को बुलाया के लिए कहूंगा। हमें 100 प्रतिशत आत्मविश्वास है कि हम पूर्ण बहुमत साबित करेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App