केजरीवाल की माफी से नाराज हुए पार्टी नेता, चंडीगढ़ में विरोध मीटिंग
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इस वजह से पार्टी में भी हंगामा मच गया है और पंजाब में भगवंत मान ने इस्तीफा भी दे दिया है।
इस विवाद पर पार्टी के नेता सुखपाल सिंह खेड़ा और लोक इंसाफ पार्टी के सिमरजीत सिंह ने बयान दिए है। सुखपाल सिंह खेड़ा ने मजीठिया पर निशाना साधते हुए कहा है कि पंजाब में हम सब को यह जान के काफी दुख हुआ है कि केजरीवाल ने मजीठिया से माफी मांगी है।
ये भी पढ़े: मणिपुर पहुंचे पीएम मोदी, करेंगे भारतीय विज्ञान कांग्रेस के 105 वें सत्र को संबोधित, रखेंगे राष्ट्रीय खेल यूनिवर्सिटी की नींव
उन्होंने आगे कहा है कि मजीठिया पर लगे ड्रग्स के आरोप के मामले की जांच कर ही एसटीएफ ने कोर्ट में केस डाला है और इसके खिलाफ उन पर सबूत भी है। आप पार्टी के विधायक इस पर चर्चा भी करेंगे।
All of us in Punjab are saddened to learn how Kejriwal ji has went to apologise to Majithia when state govt's STF has submitted in High Court that there is strong clinching evidence against him. AAP MLAs with gather & take stock of the situation: Sukhpal Singh Khaira, AAP #Punjab pic.twitter.com/CPqcahDTWj
— ANI (@ANI) March 16, 2018
इस पर सुखपाल सिंह खेड़ा ने कहा है कि हम अरविंद केजरीवाल की बिक्रम मजीठिया से माफी मागने को लेकर कड़ी निंदा करते है। इस फैसले पर किसी ने भी उन से चर्चा नहीं की। यह दिखाता है कि वह कितने कमजोर हो गए है। मेरे लिए पंजाब के लोगों का कलयाण महत्वपूर्ण है।
Strongly condemn Arvind Kejriwal's apology to Bikram Majithia. Nobody was consulted before he took this decision. This shows that he has become weak & also raises questions on his talks with Akali Dal. For me welfare of #Punjab's people is most important: Sukhpal Singh Khaira,AAP pic.twitter.com/NwthPceNOf
— ANI (@ANI) March 16, 2018
इस पर सिमरजीत सिंह ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों के साथ धोखा किया है। यह एक बैकडोर डीलिंग का मुद्दा है, इसके लिए कई और रास्ते भी है। हमारे विधायक साथ बैठेंगे और इस पर चर्चा करेंगे।
This is betrayal to people of Punjab, people will not bear with it. This is a non-issue, probably there is a back-door dealing behind it. Our MLAs will sit together & take a collective decision: Simarjit Singh Bains, Lok Insaf Party on if they will snap alliance with AAP #Punjab pic.twitter.com/d5ZlDfiohO
— ANI (@ANI) March 16, 2018
बता दें कि यह मामला दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब चुनाव के दौरान टीवी और अखबारों में इंटरव्यू में बिक्रम सिंह मजीठिया पर आरोप लगाए थे कि वह और उनका परिवार ड्रग्स की तस्करी करता है।
ये भी पढ़े: TDP ने BJP को बताया- 'ब्रेक जनता प्रोमिस', संसद में केंद्र सरकार के खिलाफ लाएगी अविश्वास प्रस्ताव
इस मामले को जल्द खत्म करने के लिए अरविंद केजरीवाल ने चिठ्ठी लिखकर अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App