अलका लांबा ने सीएम योगी को कहे अपशब्द, बोली- ''निकम्मा-नाकारा मुख्यमंत्री और ‘बेऔलाद आदमी’
कुशीनगर में गुरुवार को रेलवे क्रासिंग पर हुए हादसे में 13 बच्चों की मौत हो गई। हादसे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदत्यनाथ ने लापरवाह अधिकारियों को निलंबित कर पीड़ित परिवारों को मदद का आश्वासन दिया। जब सीएम कुशीनगर पहुंचे तो उन्हें भीड़ के आक्रोश का सामना करना पड़ा। इस बात से नाराज होकर सीएम योगी कह दिया कि ''नौटंकी बंद करो।''

यूपी के कुशीनगर में हुए हादसे के बाद आम आदमी पार्टी की नेता अलका लांबा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भला-बुरा कहा है। गौरतलब है कि कुशीनगर में गुरुवार को रेलवे क्रासिंग पर हुए हादसे में 13 बच्चों की मौत हो गई। हादसे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदत्यनाथ ने लापरवाह अधिकारियों को निलंबित कर पीड़ित परिवारों को मदद का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: बारातियों से भरी कार की ट्रक से भीषण टक्कर, दुल्हन समेत 4 लोगों की मौत
जब सीएम कुशीनगर पहुंचे तो उन्हें भीड़ के आक्रोश का सामना करना पड़ा। इस बात से नाराज होकर सीएम योगी कह दिया कि 'नौटंकी बंद करो।' योगी के इस कथन के बाद विरोधी दलों के नेताओं ने सीएम आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर जमकर तीखी प्रतिक्रियाएं दी।
वहीं, आप विधायक अलका लांबा ने तो सीएम योगी आदित्यनाथ को 'निकम्मा-नाकारा मुख्यमंत्री' और 'बेऔलाद आदमी' तक कह दिया।
अलका ने कहा कि देश में 5 हजार क्रासिंग्स हैं। जिनकी वजह से रेल की 35% दुर्घटनाएं घटित होती हैं। इसके बाद अलका ने सीएम को भला-बुरा कहा। बता दें कि अलका ने यह बात टीवी पत्रकार दिबांग के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कही थी।
यह भी पढ़ें- शर्मनाक! चलती कैब में महिला को बंधक बना किया गैंगरेप, 6 गिरफ्तार
"देश मे 5000 क्रोसिंग्स हैं जिनकी वजह से रेल की 35 % दुर्घटनाएं होती हैं "
— Alka Lamba (@LambaAlka) April 26, 2018
UP का निकम्मा- नाकारा मुख्यमंत्री कहना है कि हादसा गाड़ी के ड्राइवर के कानों में ईयर फ़ोन लगने के कारण हुआ।
और तो और इसे कुशीनगर की जनता का गुस्सा नोटंकी लग रहा था😡.. बेऔलाद आदमी। https://t.co/5WLxAUKW5m
उधर, अलका के सीएम को भला-बुरा कहने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इसका विरोध किया और अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App