AAP से टूटा विश्वास का नाता, राजस्थान प्रभारी पद से किया निष्कासित, कुमार ने कविता में बयां किया दर्द
आम आदमी पार्टी ने कुमार विश्वास को राजस्थान के प्रभारी पद से हटा दिया है। आम आदमी पार्टी की पॅालिटिकल अफेयर्स कमेटी यानि(PAC) ने कुमार विश्वास को हटाकर दीपक वाजपेयी को राजस्थान की कमान सौंपी है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 11 April 2018 2:37 PM GMT Last Updated On: 11 April 2018 2:37 PM GMT
एक बार फिर अंदरूनी राजनीति का शिकार हुए आम आदमी पार्टी के नेता और संस्थापक कुमार विश्वास। आम आदमी पार्टी ने कुमार विश्वास को राजस्थान के प्रभारी पद से हटा दिया है। आम आदमी पार्टी की पॅालिटिकल अफेयर्स कमेटी यानि(PAC) ने कुमार विश्वास को हटाकर दीपक वाजपेयी को राजस्थान की कमान सौंपी है।
आपको बता दें कि कुमार विश्वास को लंबे समय से पार्टी ने अज्ञात वास में डाल रखा है। गौरतलब है कि इसी साल के अंत में राजस्थान विधानसभा के चुनाव होने हैं। जैसा कि सभी जानते हैं कि कुमार विश्वास आदमी पार्टी की पॅालिटिकल अफेयर्स कमेटी यानि(PAC) के सदस्य भी हैं।
लेकिन काफी समय से उन्हें PAC की बैठक में नहीं बुलाया जा रहा था। आपको बता दें कि PAC से हटाने के बाद विश्वास ने एक टि्वट भी शेयर किया हैं जिसमें उन्होंने एक कविता की कुछ पंक्तिया साझा कि हैं।
तुम निकले थे लेने “स्वराज”
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 11, 2018
सूरज की सुर्ख़ गवाही में,
पर आज स्वयं टिमाटिमा रहे
जुगनू की नौकरशाही में,
सब साथ लड़े,सब उत्सुक थे
तुमको आसन तक लाने में,
कुछ सफल हुए “निर्वीय” तुम्हें
यह राजनीति समझाने में,
इन “आत्मप्रवंचित बौनों” का,
दरबार बना कर क्या पाया?😳https://t.co/mbG1wvgKJ0
सूत्रों कि मानें तो विश्वास और पार्टी के बीच उस समय खटास आइ जब राज्य सभा के चुनाव होने वाले थे। पार्टी का आरोप था कि विश्वास पार्टी पर राज्यसभा की टिकट देने के लिए दबाव बना रहे थे।
ये भी पढ़ेःसुन्नी वक्फ बोर्ड के दावे पर SC का सवाल, ताजमहल आपका है तो शाहजहां के दस्तखत वाले दस्तावेज दिखाओ
जिसे लेकर पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विश्वास पर खुलकर निशाना भी साधा था। जिसके जवाब में विश्वास ने केजरीवाल पर पलटवार करते हुए कहा था कि युद्ध का नियम होता है, शहीदों के शव से छेड़छाड़ नहीं की जाती हैं।
यहीं नहीं अभी हाल ही में मानहानि मामलें में सीएम केजरीवाल और विश्वास के बीच तनातनी खुल कर उस समय सामने आई थी जब केजरीवाल ने मानहानि मामलें में माफी मांगी थी। जिसका विश्वास ने विरोध किया था और कहा कि वह माफी नहीं मांगेंगे और अकेले ही केस लड़ेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story