अब ड्राइविंग लाइसेंस को भी करना होगा आधार से लिंक!
सूचना प्रसारण मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कि आधार डिजिटल आइडेंटिटी है।

केंद्र सरकार की आधार कार्ड को सभी जरूरी सेवाओं से जोड़ने की योजना लगातार तेजी से बढ़ रही है। पैन कार्ड, मोबाइल के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य बनाने के बाद सरकार ड्राइविंग लाइसेंस को भी आधार से जोड़ने की तैयारी कर रही है।
We linked PAN card to Aadhaar to stop money laundering: Union Minister Ravi Shankar Prasad at Digital Haryana Summit 2017 pic.twitter.com/bOm2j0hxMb
— ANI (@ANI) September 15, 2017
डिजिटल हरियाणा समिट 2017 के समारोह में सूचना प्रसारण मंत्री रवि शंकर ने कहा कि सरकार ड्राइविंग लाइसेंस को भी आधार से लिंक करने की योजना बना रही है। साथ ही इस संबंध में उन्होंने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बात चल रही है।
We linked PAN card to Aadhaar to stop money laundering: Union Minister Ravi Shankar Prasad at Digital Haryana Summit 2017 pic.twitter.com/bOm2j0hxMb
— ANI (@ANI) September 15, 2017
रवि शंकर ने कहा, 'मनी लॉन्ड्रिंग रोकने के लिए पैन को आधार कार्ड से लिंक किया गया है। अब अगर ड्राइविंग लाइसेंस को भी आधार कार्ड से लिंक कर दिया जाता है, तो इससे डुप्लीकेट लाइसेंस पर लगाम लग जाएगी। आधार डिजिटल आइडेंटिटी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App