बारिश ने रेलवे की रफ्तार पर लगाया ब्रेक, नई दिल्ली- मुंबई रूट के मुख्य पुल का हिस्सा गिरा
मध्य प्रदेश के झबुआ में भारतीय रेलवे लाइन के पुल का एक हिस्सा बारिश की वजह से गिर गया। ये पुल नई दिल्ली-मुंबई रेलवे रूट की मुख्य लाइन का हिस्सा है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 2 July 2018 10:24 AM GMT Last Updated On: 2 July 2018 10:24 AM GMT
पूरे भारत में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। कहीं बाढ़ तो कहीं भूस्खलन ने लोगों का जीवन प्रभावित कर दिया है। बारिश और बाढ़ के कारण यातायात भी प्रभावित हो रहा है।
मध्य प्रदेश के झबुआ में भारतीय रेलवे लाइन के पुल का एक हिस्सा बारिश की वजह से गिर गया। ये पुल नई दिल्ली-मुंबई रेलवे रूट की मुख्य लाइन का हिस्सा है।
#MadhyaPradesh: A part of railway bridge in New Delhi–Mumbai main line collapsed in Jhabua last night. Divisional Railway Manager Ratlam, RN Sunkar says 'All the "up trains" have already passed through the route, we have decided to stop the goods trains for now." pic.twitter.com/oCysAYdgo6
— ANI (@ANI) July 2, 2018
इस पुल के गिरने से नई दिल्ली से मुंबई और इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही धीमी कर दी गई है। इसके अलावा कई ट्रेनों के रूट में बदलाव भी किया गया है।
रतलाम के डिवीजनल रेलवे मैनेजर आरएन सुनकर ने कहा कि यहां जाने वाली ट्रेनें जो अपने स्टेशन से निकल चुकीं है उन्हें इस रूट से जाने दिया जा रहा है, हमने फैसला लिया है कि सामान ले जाने वाली ट्रेनों को इस रूट पर सामान्य हालात होने तक नहीं जाने दिया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story