मां ने इस वजह से 10 हजार में बेचा बच्चा
जी कविता ने पुलिस को बताया कि उसने गरीबी के चलते अपने बच्चे को बेचा है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 8 April 2017 2:39 PM GMT Last Updated On: 8 April 2017 2:39 PM GMT
'मां' ये शब्द ही समर्पण का पर्याय है। मां अपनी सभी इच्छाओं को मारकर अपने बच्चों की खुशियां पूरी करने में लगी रहती है। पर एक ऐसी भी मां है जिसने गरीबी के चलते अपने बच्चे को बेच दिया।
पति की गैरमौजूदगी में हैदराबाद के तुकाराम गेट पर दो महिलाओं के साथ मिलकर अपने बच्चे को बेचने के लिए पुलिस ने एक मां को जुवेनाइल न्याय अधिनियम के तहत हिरासत में ले लिया। उस बेरहम मां का नाम जी कविता हैं।
इसे भी पढ़ें: यूपी में 5 रुपए में भरपेट खाना
जी कविता ने पुलिस को बताया कि उसने गरीबी के चलते अपने बच्चे को बेचा है। पुलिस ने बताया कि कविता ने मचीरयाल निवासी एम सुमालथा को करीब एक हफ्ते पहले उसके बच्चे का खरीददार खोजने के लिए फोन किया था।
सुमालथा ने उसके बाद अंजलि को फोन किया जिसके पास दस साल की शादी के बाद भी कोई संतान नहीं है। जब कविता और अंजलि के बीच डील हो गई तो कविता ने अपने बच्चे को बिना अपने पति राजू को बताए 10 हजार में बेच दिया।
उल्लेखनीय है कि राजू एक मजदूर है और वो करीब एक हफ्ते से अपने घर नहीं आया था। मौका पाकर कविता ने ये कदम उठाया। जब राजू ने कविता से अपने बच्चे के बारे में पूछा तो उसने इस बात को टालने की बहुत कोशिश की लेकिन बाद में कबूल कर लिया कि उसने बच्चे को बेच दिया है।
राजू ने इस बात का पता चलते ही तुकारामगेट थाने में अपनी शिकायत दर्ज करा दी जिसके बाद तीनों महिलाओं को फौरन हिरासत में ले लिया गया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story