कर्नाटक मंत्रिमंडल में शामिल होंगे जेडीएस के 9 विधायक, जानें कांग्रेस के पाले में आए कितने विभाग
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने पोर्टफोलियो को लेकर आज बड़ा खुलासा किया है। कुमारस्वामी ने कहा कि मंत्रिमंडल में जेडीएस के कम से कम नौ विधायकों को शामिल किया जाएगा जबकि दो से तीन पोर्टफोलियो खाली छोड़े जाएंगे।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 5 Jun 2018 12:39 PM GMT Last Updated On: 5 Jun 2018 12:39 PM GMT
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने पोर्टफोलियो को लेकर आज बड़ा खुलासा किया है। कुमारस्वामी ने कहा कि मंत्रिमंडल में जेडीएस के कम से कम नौ विधायकों को शामिल किया जाएगा जबकि दो से तीन पोर्टफोलियो खाली छोड़े जाएंगे।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रिमंडल में सीटों और विभागों के बंटवारे को लेकर जेडीएस विधायकों के बीच कोई टकरवा और मदभेद नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष एच डी देवगौडा को अगले चरण के मंत्रिमंडल विस्तार के लिए पूरी आजादी दी गई है।
कुमारस्वामी ने कहा कि कहा कि जेडीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी विधायकों को सुशासन कायम करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि आज हमारी विधायकों से बैठक हुई। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी विधायकों को सलाह दी है कि वह राज्य के विकास और सुशासन देने के लिए मंत्रिमंडल के साथ सहयोग करें।
गौरतलब है कि एक जून को गठबंधन समझौते के अनुसार कांग्रेस के पास मंत्रिमंडल में 22 सीटें और जेडीएस के पास 12 सीटें हैं। कांग्रेस को गृह, सिंचाई, स्वास्थ्य, कृषि और महिला बाल कल्याण विभाग मिले हैं जबकि जेडीएस को वित्त एवं आबकारी, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा, पर्यटन और परिवहन मंत्रालय दिए गए।
दोनों दल गठबंधन के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए समन्वय और निगरानी समिति गठित करने पर भी सहमत हुए। समिति का नेतृत्व वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया करेंगे जबकि जेडीएस के दानिश अली इसके संयोजक होंगे।
इस बीच, कल होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार के मद्देनजर राज्य के कांग्रेस नेता मंत्रियों की सूची और विभागों के आवंटन पर पार्टी आलाकमान के साथ चर्चा करने के लिए नई दिल्ली जा सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story