जम्मू-कश्मीर: पिछले सात महीने में 87 युवक बने आतंकी, पुलवामा से शामिल हुए 35 युवक
गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने आज कहा कि जम्मू-कश्मीर में इस साल अब तक 87 स्थानीय युवाओं ने आतंकवाद की राह पकड़ी।

गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने आज कहा कि जम्मू-कश्मीर में इस साल अब तक 87 स्थानीय युवाओं ने आतंकवाद की राह पकड़ी।
लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में अहीर ने कहा कि बीते 20 जून को राज्य में राज्यपाल शासन लगने के बाद 12 युवा लापता हो गये और बाद में उन्होंने आतंकवाद की राह पकड़ ली।
यह भी पढ़ें- NRC मुद्दे पर ममता बनर्जी ने राजनाथ सिंह से की मुलाकात
उन्होंने कहा कि 2018 में (20 जुलाई तक) राज्य के 87 युवाओं ने आतंकवाद की राह पकड़ ली। मंत्री के मुताबिक इनमें दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के 14, पुलवामा के 35, शोपियां के 23 और कुलगाम के 15 युवा हैं। अहीर ने कहा कि युवाओं को मुख्यधारा में लाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App