बिहार में ट्रक ने अॉटो रिक्शा को रौंदा, 8 लोगों की मौत
टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ऑटो सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई।

X
पटना. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में दो सड़क हादसों में करीब 11 जानें चली गईं। अहियापुर इलाके में शुक्रवार को भीखनपुर के पास ऑटो और ट्रक की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गयी। वहीं पहली दुर्घटना मुजफ्फरपुर-मोतिहारी मुख्य मार्ग पर हुई जहां एक ट्रैक्टर ने तीन बाइक सवारों को कुचल दिया।
बताया जा रहा है कि घटना अहियापुर थाना के भीखनपुर गांव के पास हुई जहां फोरलेन पर एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना ओवरटेक करने के चक्कर में हुई है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी नेशनल हाइवे 77 को जाम कर दिया है। स्थिति बहुत नाजुक बतायी जा रही है।
Muzaffarpur (Bihar): Collision between a truck and an auto rickshaw in Bhikhanpur. 8 persons dead pic.twitter.com/aFO2b2O8JX
— ANI (@ANI_news) February 10, 2017
हादसे का बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने सड़क जाम करने के बाद डीएम और एसपी को तत्काल घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे हैं। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ऑटो पर सवार चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि चार लोगों की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story