VIDEO: जायदाद के लिए बेटों ने पिता को बीच सड़क जानवरों की तरह पीटा
कोई भी बुजुर्ग के बचाव में आगे नहीं आया।

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और आधुनिकता में जमीन जायदाद और पैसों को भूख हम पर कुछ इस कदर हावी होती जा रही है कि हम इसे पूरा करने के लिए रिश्तों की गरिमा को भी भुला चुके। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है कर्नाटक के बंगालकोट में।
#WATCH: 75-year-old man thrashed publicly by his children in Karnataka’s Bagalkot District over an alleged property feud pic.twitter.com/19h3UmNB16
— TIMES NOW (@TimesNow) July 13, 2017
आजकल सोशल मीडिया पर कर्नाटक के बंगालकोट में मानवीय रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो युवक एक वृद्ध पुरुष को बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: पुराना संपादकीय दोबारा प्रकाशित कर चीन ने भारत को दी 1962 जैसे हमले की धमकी
आपको जानकार दुःख और हैरानी दोनों होगी कि ये युवक इस बुजुर्ग के बेटे हैं जो अपने पिता से जमीन जायदाद अपने नाम करवाने के लिए जानवरों जैसा सलूक कर रहे हैं।
वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि किस तरह से बुजुर्ग पिता के छटपटाने के बावजूद एक बेटा जहां उनके पेट पर बैठा है और दूसरा उनके हाथ पैर रस्सी से बांधते हुए दिख रहा है।
इसे भी पढ़ें: इस मां ने अपने बेटे के लिए वेश्या तलाशी, वजह जान रो देंगे आप
बेटों की इस ज्यादती में अपने बचाव के लिए कई बार बुजुर्ग पिता ने लाठी उठाने की कोशिश की लेकिन बेटे द्वारा रस्सी से हाथ बांधे जाने के बाद वो विवश हो गये। इस सभी के बीच जनता केवल मूकदर्शक बन तमाशा देखती रही कोई भी बुजुर्ग के बचाव में आगे नहीं आया।
वीडियो सौजन्य: टाइम्स नाउ
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App