चीन की सीमा पर बसे इस भारतीय गांव का नहीं हो पाया विकास, मुखिया ने सरकार से की ये मांगें
देश को आजाद हुए 71 साल हो चुके हैं, लेकिन देश में अब भी कुछ जगह एेसी है जहां पर विकास कार्य शुरू भी नहीं हुआ है। अब भी देश के कई हिस्से एेसे है जहां पर बिजली, पानी, सड़क और नेटवर्क की समस्याएं बनी हुई है, जिस वजह से वहां के लोग काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं।

देश को आजाद हुए 71 साल हो चुके हैं, लेकिन देश में अब भी कुछ जगह एेसी है जहां पर विकास कार्य शुरू भी नहीं हुआ है। अब भी देश के कई हिस्से एेसे है जहां पर बिजली, पानी, सड़क और नेटवर्क की समस्याएं बनी हुई है, जिस वजह से वहां के लोग काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
ऐसा ही एक गांव अरुणाचल प्रदेश में है, जहां न तो बिजली है, न पानी है और न ही पक्की सड़कें। इस गांव का नाम काहू है और यह गांव भारत चीन सीमा (लाइन ऑफ एक्चुएल कंट्रोल) के काफी करीब बसा हुआ है।
इस गांव में 12 परिवार रहते हैं। देश आजाद होने के बाद भी यहां आज भी बीजली पानी, सड़क और फोन नेटवर्क की समस्या बनी हुई है और वहां के लोगों को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़े: Baaghi 2 Collection Day 1: टाइगर की दहाड़ के आगे 'पद्मावत' हुई पस्त, कमाई जानकर हो जाएंगे हैरान
गांव के लोगों का कहना है कि गांव की में पक्की सड़कें नहीं है, पानी साफ नहीं आता है और इसके साथ ही स्कूलों की हालात काफी खराब है, जिस वजह से वहां के बच्चों को पढ़ने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
गांव के मुखिया का कहना है कि यहां सबसे करीब मोबाइल का नेटवर्क गांव से 65 किलोमीटर दूर है, जिस वजह से यहां मोबाइल नेटवर्क भी नहीं आते है और हमें अपने सगे-संबंधियों से बात करने में काफी दिक्कतें होती है।
चीन की घुसपैठ की कोशिश के कारण यहां के लोग काफी परेशान होते है। इस वजह से यहां का काम काज ठप पड़ जाता है।
ये भी पढ़े: चीन ने पार की घुसपैठ की सारी हदें, अरुणाचल प्रदेश के टाटू में बनाए घर-टेली कम्युनिकेशन टॉवर
बतां दे कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश के कई इलाकों में घुसपैठ की है। अरुणाचल प्रदेश के टाटू और किबिथु इलाको कई अवैध निर्माण किए है। चीन ने यहां कई घरो को बनाया है और इसके साथ ही टेली कम्युनिकेशन टॉवर को भी बनाया है।
#ArunachalPradesh: Visuals from #Kahoo Village, the eastern-most village of India, close to the Line of Actual Control (#LAC). The village has 12 families, people here complain of poor road & network connectivity, village head says, 'Nearest mobile tower is 65km from here.' pic.twitter.com/Q6mWsvnziV
— ANI (@ANI) March 31, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App