JK: अमरनाथ श्रद्धालुओं पर आंतकी हमला, 7 की मौत समेत 25 घायल
दक्षिण कश्मीर में श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर आतंकियों ने पुलिस दल पर घात लगाकर फायरिंग की।

कश्मीर में आतंकवादियों ने अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाया है। आतंकियों ने सोमवार को अनंतनाग जिले के बानटिंगू में दो अलग-अलग जगहों पर तीर्थयात्रियों और उनकी सुरक्षा में लगे पुलिस दल पर हमला किया।
जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी मुनीर खान के मुताबिक हमले में 7 अमरनाथ श्रद्धालुओं की मौत हुई है जबकि 25 लोग घायल हुए हैं।
Security has been enhanced at Jammu-Srinagar National highway in Udhampur following terror attack on Amarnath Yatra pilgrims in Anantnag. pic.twitter.com/9MKI46fglP
— ANI (@ANI_news) July 10, 2017
दक्षिण कश्मीर में श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर आतंकियों ने पुलिस दल पर घात लगाकर फायरिंग की। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 5 लोगों की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई।
आतंकी हमले के बाद श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर यातायात बंद है। आतंकियों ने तीर्थयात्रियों की एक बस को भी निशाना बनाया और उसपर अंधाधुंध फायरिंग की।
बस के बारे में बताया जा रहा है कि वह काफिले का हिस्सा नहीं थी और न ही अमरनाथ श्राइन बोर्ड में उसका रजिस्ट्रेशन हुआ था।
इसे भी पढ़े:- दूतावास जाकर चीनी राजदूत से मिले थे राहुल गांधी, कांग्रेस ने कहा- सनसनी न फैलाएं
अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि घायलों में से कईयों की दशा नाजुक बताई जा रही है।
मिलने वाली खबरों के अनुसार मोटर साइकिल पर सवार आतंकियों ने इन यात्रियों पर हमला बोला था।
हालांकि पुलिस महानिरीक्षक के मुताबिक, आतंकियों के हमले का निशाना अमरनाथ श्रद्धालु नहीं थे बल्कि उन्होंने पुलिस तथा सेना के काफिले पर हमला बोला था और यह यात्री बस क्रास फायर में जा फंसी थी।
J&K: Security increased at Jammu base camp following terror attack on #AmarnathYatra pilgrims in Anantnag, checks being conducted pic.twitter.com/YqysnMbczB
— ANI (@ANI_news) July 10, 2017
पहले दी थी चेतावनी
बता दें कि सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही अमरनाथ यात्रा पर आतंकी खतरे को लेकर आगाह किया था।
पिछले साल हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद से ही घाटी में हालात खराब हैं। इस साल अमरनाथ यात्रा के दौरान वानी की पहली बरसी भी पड़ी थी।
80 हजार जवान तैनात
खुफिया रिपोर्ट्स के बाद अमरनाथ यात्रा की जबरदस्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों के करीब 80 हजार जवानों को यात्रा की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है।
40 दिन की अमरनाथ यात्रा
अमरनाथ यात्रा 40 दिन चलेगी। जम्मू से बालटाल के रास्ते श्रद्धालु अमरनाथ गुफा तक जाते हैं। इस साल 2.30 लाख लोगों ने इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।
घुसपैठ नाकाम, 3 आतंकी ढेर
उधर, कुपवाड़ा सेक्टर में सोमवार को सेना ने आतंकी घुसपैठ की एक बड़ी साजिश नाकाम कर दी। इस दौरान 3 आतंकी मारे गए।
दूसरी ओर, पाकिस्तान को सख्त मैसेज देते हुए सरकार ने पुंछ-रावलकोट बस सर्विस एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App