केरल पुलिस का बड़ा खुलासा: कन्नूर के 6 युवा शामिल हुए आईएसआईएस में
पुलिस ने बताया कि ये युवा केरल में पीएफआई के सक्रिय कार्यकर्ता थे।

केरल पुलिस ने आईएसआईएस को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि केरल के रहने वाले 6 युवा सीरिया में आतंकी संगठन में शामिल हुए है।
केरल पुलिस ने पुष्टि करते हुए कहा कि कन्नूर के 6 और युवा सीरिया के आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल हो गए हैं। इन युवाओं के नाम अब्दुल कयूम, अब्दुल मानफ, शबेर, सुहेल और उनकी पत्नी रिजवान, सफ़वान बताये जा रहे हैं।
Kerala Police confirmed that 6 more youngsters from Kannur have joined ISIS in Syria, said these people were active workers of PFI in Kerala pic.twitter.com/MytDsm6wee
— ANI (@ANI) November 2, 2017
पुलिस ने जानकारी दी है कि ये लोग केरल में पीएफआई के सक्रिय कार्यकर्ता थे। हालांकि कि इसके पहले भी केरल के कुछ युवकों के सीरिया के आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने की खबरें आई थी।
इसके बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि भारत में आईएसआईएस को किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App