Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

यूपी में एक और बस हादसा, 6 की मौत-27 घायल

घायलों में 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यूपी में एक और बस हादसा, 6 की मौत-27 घायल
X
संतकबीरनगर. सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में एक बस-ट्रक की भयंकर टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं 27 लोग घायल हुए हैं, इनमें से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
खबर के अनुसार, गोरखपुर जिले के खजनी इलाके के ‘कुआ बुजुर्ग’ गांव से एक परिवार बच्चे के मुंडन संस्कार के लिए अयोध्या जा रहा था। इसी दौरान NH-28 पर संतकबीर नगर के खलीलाबाद थाना क्षेत्र के कांटे चौराहे के नजदीक बस की भिड़ंत सामने से आ रहे ट्रक से हो गई। आमने सामने से हुई यह टक्कर इतनी भीषण थी कि 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 लोग घायल भी हुए हैं। दुर्घटना का कारण कोहरा माना जा रहा है। वहीं एक ही परिवार के इतने लोगों की मौत के बाद कुआ बुजुर्ग गांव में कोहराम मच गया है।
फिलहाल पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही हैं।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story