श्रीनगर उपचुनाव: मतदान के दौरान हुई हिंसा में 6 की मौत
उमर अब्दुला ने उपचुनाव में हुई हिंसा को सरकार और चुनाव आयोग की नाकामी कहा।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 9 April 2017 4:57 PM GMT Last Updated On: 9 April 2017 4:57 PM GMT
आज भारत के 9 राज्यों की 10 विधानसभा सीटों और श्रीनगर में 1 लोकसभा सीट पर मतदान जारी हैं। श्रीनगर में मतदान के दौरान हुई हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई।
श्रीनगर में ये मौतें तब हुईं जब चुनाव के दौरान बडगाम में जनता और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हुई। वहां के गंदरबल जिले में नियंत्रित भीड़ ने पत्थरबाजी की और मतदान केंद्र पर पेट्रोल बम फेंके तब मौके पर तैनात सुरक्षाबल की सहायता के लिए आर्मी को बुलाया गया।
Been a politician for 20 years,never saw such a bad situation for elections & campaigning. Failure of State Govt,Centre and EC:Omar Abdullah pic.twitter.com/pclzpVE9OH
— ANI (@ANI_news) April 9, 2017
मतदान के दौरान हुई हिंसा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'एक राजनीतिज्ञ के तौर पर उन्होंने अपने 20 सालों में कभी भी चुनाव प्रचार और चुनाव के दौरान इतनी बुरी स्थिति नहीं देखी थी। ये राज्य सरकार, केंद्र और चुनाव आयोग की नाकामी है।'
Elections shld hv been peaceful today, this govt has failed in giving a peaceful atmosphere for people to come & vote: Farooq Abdullah pic.twitter.com/HxfTecolZu
— ANI (@ANI_news) April 9, 2017
नेशनल कांफ्रेंस के पूर्व अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने कहा, 'आज के चुनाव को शांतिपूर्ण होना चाहिए था, ये सरकार लोगों को मतदान करने के लिए एक शांतिपूर्ण माहौल देने में विफल रही है।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story