बच्चा चोरी करने वाले गिरोह के शक में भीड़ ने 5 लोगों को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने 15 लोगों को किया गिरफ्तार
महाराष्ट्र के धुले जिले के रेनपाड़ा गांव में ग्रामीणों ने बच्चा चोरी करने वाले गिरोह का शक होने पर 5 लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके हड़कंप मच गया।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 2 July 2018 9:49 AM GMT Last Updated On: 2 July 2018 9:49 AM GMT
महाराष्ट्र के धुले जिले के रेनपाड़ा गांव में ग्रामीणों ने बच्चा चोरी करने वाले गिरोह का शक होने पर 5 लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके हड़कंप मच गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कहा कि यह अफवाह फैली की ये पांच लोग बच्चे चुराने वाले हैं और गांव वालों ने उन्हें पीट-पीट कर मार दिया लेकिन सवाल यह है कि यह अफवाह किसने उड़ाई। यह घटना बहुत ही डरवानी है।
इसे भी पढ़ेंः विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू, कांग्रेस लाएगी अविश्वास प्रस्ताव- जवाब में भाजपा ने ये कहा
अधिकारियों ने बताया कि घटना धुले जिले में सुबह 11 बजे पिम्पलनेर से 25 किलोमीटर दूर रेनपाड़ा में हुई। पुलिस ने कहा कि कुछ अन्य लोगों के साथ इन पांच लोगों को रेनपाडा इलाके में राज्य परिवहन की बस से उतरते देखा गया।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उनमें से एक ने जब एक बच्ची से बातचीत करने का प्रयास किया तो साप्ताहिक रविवार बाजार के लिए वहां मौजूद लोगों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी।
पिम्पनेर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि भीड़ के हमले में पांच लोग मारे गए। उनकी अभी तक पहचान नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि घटना में दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं।
#Maharashtra: 5 people were lynched to death on suspicion of child theft in Rainpada village of Dhule dist y'day. Locals say 'There were rumours that they are child lifters&would kill villagers to take out their kidneys but question is who told them that. This incident is scary.' pic.twitter.com/nrAZYR1EPg
— ANI (@ANI) July 2, 2018
पुलिस ने कहा कि घटना के सिलसिले में 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि पिम्पलनेर के अस्पताल में शवों को रखा गया है और रेनपाडा इलाके में आईजी (नासिक रेंज) चेरिंग दोरजे तथा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की देखरेख में पुलिस की टीम निगरानी रख रही है।
पुलिस के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से अफवाह चल रही थी कि इलाके में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय है। महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री दीपक केसरकर ने लोगों से अपील की कि सोशल मीडिया पर प्रसारित अफवाहों पर ध्यान नहीं दें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story