गोवा: 49 कैदियों ने पूरी जेल को बनाया बंधक, 1 की मौत- कई पुलिसवालों के फूटे सिर-टूटी टांग
इस घटना के बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
X
पणजी. गोवा के वास्को में स्थित सदा उप जेल के 49 कैदियों ने योजना बनाकर मंगलवार रात जेल अधिकारियों पर अचानक हमला कर दिया। कैदियों ने जेल में करीब 49 कैदियों ने पूरी जेल को ‘बंधक’ बनाकर वहां से भागने का प्रयास किया जिसमें एक कैदी की मौत हो गई जबकि जेलर, दो सुरक्षाकर्मी और नौ कैदी समेत 12 घायल हो गये हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट है और जेल में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है।
Goa: Ruckus at Sada sub jail, Atleast 45 prisoners attempt to flee. pic.twitter.com/5B65dsMrdX
— ANI (@ANI_news) January 25, 2017
पुलिस उपाधीक्षक लॉरेंस डिसूजा ने कहा कि कैदियों ने किसी मामूली बात को लेकर रात करीब 11 बजे जेलर और कई अन्य पुलिसकर्मियों पर कथित रूप से हमला कर दिया। जेलर गंभीर रूप से घायल हो गये हैं और उन्हें गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।
I was just having my food, police came and started beating me up and a few others for no reason: Prisoner,Sada sub jail #Goa pic.twitter.com/lJB3hbY9v2
— ANI (@ANI_news) January 25, 2017
वहीं डीजीपी मुक्तेश चंदर ने बताया कि कैदियों के झगड़े के दौरान एक कैदी ने गैंगस्टर विनायक कोर्बातकर की हत्या कर दी। जबकि एक जेलर, दो गार्ड और 9 अन्य कैदी घायल हुए हैं। जेल के एक कैदी का कहना है, ‘मैं खाना खा रहा था तभी पुलिस ने बिना किसी कारण ही मुझे व अन्य कैदियों को पीटना शुरु कर दिया।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story