सीरिया के पूर्वी गोता क्षेत्र में हुआ बर्बर हमला, 44 लोगों की मौत
सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले पूर्वी गोता क्षेत्र में बीती रात हवाई हमलों में कम से कम 44 नागरिकों की मौत हो गई।

सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले पूर्वी गोता क्षेत्र में बीती रात हवाई हमलों में कम से कम 44 नागरिकों की मौत हो गई। जिसके बाद अमेरिका ने रूख की निंदा की है। सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके में रूस समर्थितों ने बर्बर हमला किया था।
इस घटना के बाद अमेरिका ने कहा कि पूर्वी गोता में लोगों के खिलाफ जारी असद शासन के सैन्य हमले की हम निंदा करते हैं। जिसे रूस और ईरान का समर्थन हासिल है।
44 killed in bombardment of Syria's #EasternGhouta enclave, reports AFP news agency.
— ANI (@ANI) March 5, 2018
मानवाधिकार संगठन ‘द सीरियन आब्जर्वेटरी फार ह्यूमन राइट्स' ने कहा कि हम्मुरियाह कस्बे सहित कुछ इलाकों में देसी बमों सहित अन्य से हमला किया गया जिसमें दस लोगों की मौत हो गई।
वहीं दूसरी तरफ वॉशिंगटन ने मास्को पर आरोप लगाया कि वह 30 दिन के लिए युद्ध पर रोक लगाने से संबंधित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का उल्लंघन कर रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App