गुजरातः सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत
सभी लोग खारगाम गांव के रहने वाले थे।

गुजरात में आणंद जिले के पेटलाड इलाके के पास एक एसयूवी कार और एक ट्रक के टकराने से एसयूवी में सवार एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।
मृतकों में एक महिला शामिल है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना रविवार देर रात हुई जब एसयूवी दक्षिण गुजरात के नवसारी जा रहा था।
पुलिस ने कहा, नवसारी जिले के खारगाम गांव का रहने वाला एक परिवार गत 31 अगस्त को सारंगपुर, द्वारका, भावनगर, गिरनार और चोटिला की तीर्थयात्रा पर निकला था।
चोटिला में पूजा-अर्चना करने के बाद सदस्य वापस लौट रहे थे जब उनका वाहन आणंद के पास एक ट्रक से टकरा गया।
टक्कर के कारण वाहन फिसलकर सड़क से नाले में गिर गया जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान बृंजल पटेल (17), चम्पक पटेल (30), मुकेश पटेल (32) और टीना पटेल (34) के रूप में हुई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App