मुंबई: लोकल ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतरे
एक हफ्ते के अंतराल में ट्रेन हादसे की तीसरी घटना सामने आई है।

देश में एक के बाद एक ट्रेन हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। एक हफ्ते के अंतराल में ट्रेन हादसे की तीसरी घटना सामने आई है। ताजा मामला मुंबई का है, यहा पर अंधेरी-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के चार डिब्बे हार्बर स्थानीय ट्रेन के सुबह 09.55 बजे माहिम-दक्षिण की तरफ पटरी से उतर गए।
#Mumbai 4 coaches of Andheri-Chhatrapati Shivaji terminus Harbor local train derailed nr Mahim-south side at 9.55 am; no casualties reported
— ANI (@ANI) August 25, 2017
जिसमें अभी तक किसी के घायल होने की कोई खबर नही है। ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण वडाला-अंधेरी के बीच कई ट्रेने प्रभावित हुई हैं।
#SpotVisuals: 4 coaches of Andheri-CST Harbor local train derailed near Mahim-south side in Mumbai; no casualties reported pic.twitter.com/5BdI5zRKea
— ANI (@ANI) August 25, 2017
बता दें कि 23 अगस्त को दिल्ली से बनी कैफियत एक्सप्रेस पटरी से उतर गई, 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जबकि 19 अगस्त को, उत्कल एक्सप्रेस के 14 डिब्बों पटरी से उतर गए थे जिसमें 24 की मौत हो गई थी। ये दोनों घटनाएं उत्तर प्रदेश में हुईं।
उत्तर प्रदेश में हुई रेल दुर्घटनाओं के बाद, सुरेश प्रभु ने रेल मंत्री के पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी। लेकिन पीएम मोदी ने उनसे इंतजार करने के लिए कहा था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App