सीरिया में हथियारों के डिपो में हुआ धमाका, 39 लोगों की मौत और कई घायल
सीरिया में रविवार को टर्किश बॉर्डर के निकट सरमादा गांव में बम विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना जोरदार था कि एक पांच मंजिला इमारत भी धराशाई हो गई।

सीरिया में रविवार को टर्किश बॉर्डर के निकट सरमादा गांव में बम विस्फोट हो गया। इस बम विस्फोट में लगभग 39 लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के घायल होने की खबर है।
39 civilians killed in Syria weapons depot blast: AFP news agency
— ANI (@ANI) August 12, 2018
सीरियन सिविल डिफेंस ने बताया कि बम विस्फोट टर्किश बॉर्डर के निकट सरमादा गांव में हुआ है। इस धमाके में 39 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें- केरल: राजनाथ सिंह ने की बाढ़ प्रभावित इलाकों को 100 करोड़ रुपए देने की घोषणा
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक बम विस्फोट इतना जोरदार था कि एक पांच मंजिला इमारत भी धराशाई हो गई। समाचार एजेंसी एपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन की संस्था सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने 39 लोगों के मारे जाने की जानकारी दी है।
मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक ब्रिटेन की संस्था सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि एक इमारत के तहखाने में हथियारों का डिपो था जिसमें विस्फोट हुआ है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App