अफगानिस्तान: हमलों से दहला फराह प्रांत, 35 अफगान सुरक्षाबलों की मौत
अफगानिस्तान के फराह प्रांत में हुए हमलों में 35 अफगान सुरक्षाबल मारे गए।

अफगानिस्तान के फराह प्रांत में हुए हमलों में 35 अफगान सुरक्षाबल मारे गए। अफगानिस्तान के पाझवोक अफगान न्यूज के मुताबिक, फराह प्रांत में ताजातरीन हमलों में 35 अफगान सुरक्षाबल मारे गए हैं।
35 Afghan security forces were killed during the latest Farah province offensives, reports Pajhwok Afghan News #Afghanistan
— ANI (@ANI) November 15, 2018
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रांतीय परिषद के सदस्य दादुल्ला कानी ने बताया कि तालिबान के उग्रवादियों ने अफगानिस्तान की बॉर्डर पर तैनात सुरक्षाबलों पर गुरुवार को हमला कर दिया।
उन्होंने आगे बताया कि सुरक्षाबलों ने भी उग्रवादियों के हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया। लगभग एक एक घंटे तक चली गोलीबारी के बाद उग्रवादी पीछे हटने को मजबूर हो गए। हालांकि इस हमले में अफगानिस्तान के 35 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App