ब्रिटेन की इस महिला के वाशिंग मशीन में धुल गए 318 करोड़!
बताया जा रहा है कि इस महिला ने वह टिकट भारतीय मूल के एक आदमी की दुकान से खरीदी थी।

X
लंदन. ब्रिटेन की एक महिला सुसैन हिंट ने दावा किया है कि उसने 3.3 करोड़ पाउंड यानी करीब 3,18,16,91,302 रुपए की लॉटरी जीती है लेकिन उसने लॉटरी का टिकट गलती से वाशिंग मशीन में धो दिया। सुसैन हिंट ने कहा, 'पर जैसे ही मुझे याद आया तो मैने उस टिकट के सुखा लिया लेकिन उसकी तारीख धुल गई है।'
ये भी पढ़ें : स्वर्ण मौद्रिकरण योजना के तहत जमा हुआ 900 किलोग्राम सोना
बताया जा रहा है कि सुसैन हिंट ने वह टिकट भारतीय मूल के एक आदमी की दुकान से खरीदी थी। उस दुकानदार ने बताया कि जब मैने वह टिकट देखी तो वह बहुत खराब स्थिति में थी।
मीडिया की खबरों के मुताबिक कंपनी ने उस महिला से संपर्क में रहने को कहा है और साथ ही 30 दिन के भीतर उसे टिकट भेजने को कहा है। ये भी कहा गया है कि अगर 180 दिन के भीतर कोई और दावेदार सामने नहीं आया तो महिला को यह रकम मिल सकती है। विवाद नहीं सुलझा तो यह रकम किसी कल्याणकारी संस्था को सौंप दी जाएगी।
आपको बता दें कि ये राशि जैकपॉट की कुल छह अरब छत्तीस करोड़ रुपए की आधी राशि है। जिसकी आधी राशि दक्षिण स्कॉटलैंड के एक दंपति ने जीती है।
आगे की स्लाइड्स में पढ़िए, खबर से जुड़ी अन्य जानकारियां -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story