नॉर्थ कोरिया में बड़ा बस हादसा, 30 यात्रियों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
उत्तर कोरिया के हुंगई रोड पर एक बड़ा बस हादसा सामने आया है। इस हादसे में 30 यात्रियों के मारे जाने की खबरे हैं जिसमें से 26 यात्री चीन के बताए जा रहे हैं।

उत्तर कोरिया के हुंगई रोड पर एक बड़ा बस हादसा सामने आया है। इस हादसे में 30 यात्रियों के मारे जाने की खबरे हैं जिसमें से 26 यात्री चीन के बताए जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये हादस उस वक्त हुआ जब सड़क पर एक प्रोजेक्ट का काम चल रहा था और साथ ही मौसम भी खराब बताया जा रहा था।
At least 30 people have died in a deadly tour bus crash that took place on #NorthKorea's Huanghai Road.
— ANI Digital (@ani_digital) April 23, 2018
Read @ANI story | https://t.co/4tMrkT4QE5 pic.twitter.com/KkEcNGi3fm
इसमें सबसे ज्यादा चीनी यात्रियों का नुकसान हुआ है। इस बस में चीनी ट्रेवल कंपनी का एक स्टाफ बीजिंग से आ रहा था। उत्तर कोरिया में चीनी दूतावास ने इस खबर की पुष्टि की है। बता दें कि ये हादसा रात के वक्त हुआ था।
चीनी विदेश मंत्रालय के मुताबिक, बीती रात नॉर्थ कोरिया के हुंगई रोड पर बस एक्सीडेंट हुआ। इस हादसे में चीनी यात्रियों को भारी नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़ें - मोदी और शी शी जिनपिंग की मुलाकात से पहले बोले धर्मगुरु दलाई लामा, दोनों देशों के लिए अच्छे संकेत
एक आरटी रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तरी कोरिया चीनी पर्यटकों की एक बड़ी संख्या को आकर्षित करता है। जो देश 80 फीसदी यात्री विदेश टूर के लिए जाते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App