तेलंगाना: दल बदल कानून के तहत TRS के तीन विधायकों की सदस्यता भंग
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के तीन विधान परिषद सदस्यों यादव रेड्डी, भूपति रेड्डी और रमेश नायक को अयोग्य घोषित कर दिया गया है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के तीन विधान परिषद सदस्यों यादव रेड्डी, भूपति रेड्डी और रमेश नायक को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के इन तीनों विधायकों को दलबदल के आधार पर विधान परिषद की सदस्यता से अयोग्य घोषित किया गया है।
Hyderabad: Three Telangana Rashtra Samithi (TRS) MLCs - Yadava Reddy, Bhupathi Reddy and Ramesh Nayak - have been disqualified from Telangana Legislative council on grounds of defection. pic.twitter.com/mCYZrmzcit
— ANI (@ANI) January 16, 2019
इससे पहले तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) ने अपने तीन एमएलसी की अयोग्य घोषित करनी की मांग करते हुए कहा था कि पिछले साल 7 दिसंबर को हुए विधानसभा चुनावों से पहले ये विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए थे और इन्होने पार्टी विरोधी गतिविधियों को अंजाम दिया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- telangana rashtra samithi trs mlc disqualified k chandrasekhar rao telangana legislative council yadav reddy bhupati reddy ramesh nayak defectionary law trs mla anti party activity hindi news breaking news तेलंगाना राष्ट्र समिति टीआरएस विधायक अयोग्य घोषित के चंद्रशेखर राव तेलंगाना विधान परिषद यादव रेड्डी भूपति र