भारत और चीन के बीच 2.4 करोड़ का समझौता, भारतीय उद्योगपतियों के साथ हुई बातचीत
चीन के करीब 100 उद्योगपतियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को भारतीय उद्योगपतियों के साथ विचार विमर्श किया।

X
नई दिल्ली. भारत और चीन के उद्योगपतियों ने करीब 2.4 अरब डॉलर (14,800 करोड़ रुपये) की परियोजनाओं के लिए सहमति के ज्ञापनों ( एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इनमें गुजरात में इंडिया इंटरनैशनल ट्रेड सेंटर की 1.5 अरब डॉलर की परियोजना का समझौता भी शामिल है।
चीन के करीब 100 उद्योगपतियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को भारतीय उद्योगपतियों के साथ विचार विमर्श किया। इसमें दोनों देशों के बीच आर्थिक संपर्क को और गहरा और व्यापक बनाने पर विचार हुआ। चीन के प्रतिनिधिमंडल में अलीबाबा के संस्थापक अरबपति जैक मा भी शामिल हैं।
गुजरात में बनेगा इंडिया इंटरनैशनल ट्रेड सेंटर
इसमें सबसे बड़ा समझौता गुजरात में इंडिया इंटरनैशनल ट्रेड सेंटर की परियोजना का है जो कि कुनलुन चुआंगयुआन इन्वेस्टमेंट कंपनी और किरी इन्फ्रास्ट्रक्चर (इंडिया) के बीच हुआ। यह परियोजना 150 करोड़ डॉलर की है। इस बैठक का आयोजन उद्योग मंडल फिक्की ने झेजियांग फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्री ऐंड कॉमर्स तथा चीनी दूतावास के सहयोग से किया था।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, अन्य बातें -
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story