मार्किट में जल्द आएगा 2 हजार का नोट, घर-घर पहुंची तस्वीर
भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही इस तरह का दो हजार का नोट जारी करने वाला है।
X
haribhoomi.comCreated On: 7 Nov 2016 5:14 AM GMT
नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर दो हजार के नोट की तस्वीरें बहुत तेजी से वायरल हो रही हैं। अभी तक आपने सिर्फ एक हजार के नोट ही देखा होगा लेकिन अब जल्द ही आरबीआई मार्किट में 2 हजार का नोट लाने जा रहा हैं। इस वायरल हुई तस्वीर के बारे में कहा जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही इस तरह का दो हजार का नोट जारी करने वाला है। इस तस्वीर को जमकर बांटा जा रहा है।
एनडीटीवी के मुताबिक, इस बारे में किसी भी तरह का अधिकारिक बयान या कोई तस्वीर आरबीआई की ओर से जारी नहीं की गई है। ऐसे में तस्वीर वाले नोट को लेकर लोगों में असमंजस बना हुआ है। इस नोट को लेकर किसी भी तरह की पुष्टि नहीं हो पा रही है। इस बीच सोशल मीडिया में कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। दावा है कि यह तस्वीरें आरबीआई द्वारा जारी किए जाने वाले 2 हजार रुपए के नोट की हैं। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है की जो तस्वीरें सोशल मीडिया में नजर आ रही हैं वो नए 2 हजार रुपए के नोट की ही हैं।
गौरतलब है कि आरबीआई इससे पहले 10,000 का नोट जारी कर चुकी है। मीडिया में वायरल हो रही 2 हजार के नोट की यह तस्वीर देखकर पता लगता है कि यह हजार रुपए के नोट से थोड़ा लंबा होगा साथ ही पर्पल और व्हाइट कलर के रंग में है। साथ ही इस पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया लिखा है वहीं नीचे नंबर्स डले हैं। इसके अलावा इसकी एक तरफ नीचे की और स्वच्छ भारत अभियान का लोगो भी लगा है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story