माकपा केंद्रीय कमेटी की बैठक: समिति में 19 नए सदस्य शामिल, पोलित ब्यूरो में दो नए चेहरे
लगातार दूसरी बार एकमत से माकपा के महासचिव चुने गए सीताराम येचुरी ने केंद्रीय कमेटी के 19 नए सदस्यों के नाम घोषित किए।

माकपा ने आज अपनी केंद्रीय कमेटी में 19 नए सदस्यों और पोलित ब्यूरो में दो नए चेहरों को शामिल किया। हैदराबाद में हुई पार्टी की पांच दिवसीय कांग्रेस में यह कदम उठाए गए।
19 सदस्यों (एक सीट महिला उम्मीदवार के लिए खाली रखी गई है) सहित 95 सदस्यों वाली केंद्रीय कमेटी ने पोलित ब्यूरो का चुनाव किया जिसमें दो नए चेहरे शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस कार्यकर्ता हत्या मामला: कोर्ट ने माकपा नेता को सुनाई मौत की सजा, 5 अन्य को उम्र कैद
बहरहाल एक सदस्य- ए के पद्मनाभन- को पोलित ब्यूरो में इस बार जगह नहीं दी गई। लगातार दूसरी बार एकमत से माकपा के महासचिव चुने गए सीताराम येचुरी ने केंद्रीय कमेटी के 19 नए सदस्यों के नाम घोषित किए।
सदस्य - सुप्रकाश तालुकदार, अरुण कुमार मिश्रा, के एम तिवारी, के राधाकृष्णन, एम वी गोविंदन मास्टर, जसविंदर सिंह, जे पी गावित, जी नागैया, तपन चक्रवर्ती, जितेन चौधरी, मुरलीधरन, अरुण कुमार, वीजू कृष्णन, मरियम धवले, रबीन देब, आभास रॉयचौधरी, सुजान चक्रवर्ती, अमीयो पात्रा, सुखविंदर सिंह शेखों शामिल हैं।
पोलित ब्यूरो में शामिल नए सदस्यों में सीटू के नेता तपन सेन और पूर्व सांसद नीलोत्पल बसु के नाम हैं।
इनपुट- भाषा
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App