दिनाकरण के 19 विधायकों ने समर्थन वापस लिया, मुश्किल में तमिलनाडु सरकार
तमिलनाडु की पलानीस्वामी सरकार अल्पमत में आ गई है।

आल इंडिया अन्नाद्रमुक के उपमहासचिव टी. टी. वी. दिनाकरण के समर्थक 19 विधायकों ने सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया।
विधायकों के समर्थन वापस लेने से राज्य सरकार एक बार फिर मुश्किलों में घिर गई है। समर्थन वापस लेने के बाद दिनाकरण समर्थक विधायकों को पुद्दुचेरी के एक रिसोर्ट में ले जाया जा रहा है।
What is the problem? Let them go to Pondicherry!: P.Vetriivel,Dinakaran-Sasikala camp on question of MLAs being moved to a Puducherry resort pic.twitter.com/Wc2B0XWVCb
— ANI (@ANI) August 22, 2017
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री जे जयललिता की मौत के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
इसके बाद ओ पनीरसेल्वम ने पार्टी महासचिव वी के शशिकला पर आरोप लगाया था कि उन्होंने खुद मुख्यमंत्री बनने के लिए जबरदस्ती इस्तीफा दिलवाया था। बाद में ओ पनीरसेल्वम में बगावत कर ली थी।
Our priority is party, govt may come & go but we have to safeguard party :P.Vetriivel, TTV faction on MLAs withdrawing support from TN Govt pic.twitter.com/epSLUrmAar
— ANI (@ANI) August 22, 2017
सोमवार को ही अन्नाद्रमुक के दोनों धड़ों में विलय हुआ था। लेकिन इस विलय से दिनाकरण खुश नहीं थे। पार्टी के दोनों धडों में विलय के बाद टी टी वी दिनाकरण ने सोमवार रात को लगातार कई ट्वीट किये थे।
इसे भी पढ़ें- AIADMK हुई एक, तमिलनाडु के उप-मुख्यमंत्री बने पन्नीरसेल्वम
दिनाकरण ने इन दोनों धड़ों के विलय को शशिकला के साथ धोखा बताया था। इसके बाद उन्होंने 19 विधायकों के समर्थन के साथ पलानीस्वामी सरकार से समर्थन वापस ले लिया।
आपको बता दें कि तमिलनाडु विधानसभा में कुल 234 सीटें है। यहां बहुमत के लिए 117 विधायकों के समर्थन की जरुरत होती है। ऐसे में पलानीस्वामी सरकार अल्पमत में आ गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App