12 लाख कारोबारियों ने किया GST के लिए पंजीकरण
उद्योग-व्यावसाय को जीएसटी व्यवस्था के तहत पंजीकरण कराने के लिए 30 जुलाई तक का समय दिया गया है।

देश भर में 12 लाख से अधिक कारोबारियों ने माल एवं सेवाकर (जीएसटी) व्यवस्था के तहत नए पंजीकरण के लिए आवेदन किया है। राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि इनमें से 10 लाख आवेदनों को पंजीकरण के लिये मंजूर कर लिया गया है जबकि दो लाख आवेदन अभी भी लंबित हैं। अधिया ने ट्वीट किया, जीएसटी के तहत मंजूरी प्राप्त नए पंजीकरण का आंकड़ा आज दस लाख को पार कर गया है।
यह भी पढ़ें-नामांकन के पीछे साजिश की बातें सिर्फ बकवास: नायडू
इस प्रक्रिया में अभी दो लाख आवेदन लंबित हैं। उद्योग-व्यावसाय को जीएसटी व्यवस्था के तहत पंजीकरण कराने के लिए 30 जुलाई तक का समय दिया गया है।
बता दें इसके अलावा यदि वर्ष के दौरान कोई उद्यम जीएसटी के तहत पंजीकरण के योग्य बन जाता है तो उसे पात्र बनने के दिन से 30 दिन के भीतर पंजीकरण कराना होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App