Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

सऊदी अरब: शाही महल के बाहर प्रदर्शन करने वाले 11 शहजादे गिरफ्तार

सऊदी अरब में शाही महल के बाहर प्रदर्शन करने वाले 11 राजकुमारों की गिरफ्तारी का मामला सामने आया है। यह सभी राजकुमार शाही खानदानों के बिजली और पानी के बिल्स के सरकारी खजाने से पेमेंट पर रोक का विरोध कर रहे थे।

सऊदी अरब: शाही महल के बाहर प्रदर्शन करने वाले 11 शहजादे गिरफ्तार
X

सऊदी अरब में शाही महल के बाहर प्रदर्शन करने वाले 11 राजकुमारों की गिरफ्तारी का मामला सामने आया है। यह सभी राजकुमार शाही खानदानों के बिजली और पानी के बिल्स के सरकारी खजाने से पेमेंट पर रोक का विरोध कर रहे थे। अब इन सभी के राजकुमारो के खिलाफ मुकद्दमा चलाया जाएगा।

सरकार से जुड़ी वेबसाइट ‘सबक’ ने अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि शाही परिवार की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले नेशनल गार्ड की एक इकाई को इन शहजादों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया।

सऊदी अरब सरकार ने सार्वजनिक खर्चों में कटौती करते हुए फैसला लिया है कि शाही परिवार से जुड़े लोग अब अपने बिल ख़द चुकाएंगे। इसी फैसले के तहत सऊदी सरकार ने शाही परिवारों की कई तरह की सरकारी सब्सिडी भी बंद कर दी हैं। राजकुमारों के प्रदर्शन के बारे में सबसे पहले खबर एक सऊदी वेबसाइट पर प्रकाशित की गई थी।

आपको बता दें कि गिरफ्तार किए गए राजकुमारों के नाम अभी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए शहजादों को राजधानी रियाद की ‘हायर’ कारागार भेजा गया है।

इस कारागार में अपराधियों, चरमपंथियों और अलकायदा के आतंकवादियों को रखा जाता है। महाभियोजक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि देश में कोई भी कानून से ऊपर नहीं है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story