कर्नाटक / प्रसाद खाने से 11 लोगों की मौत, 80 अस्पताल में भर्ती, कुछ की हालत नाजुक
कर्नाटक के चामराजनगर जिले के सुलीवाडी गांव के एक मंदिर में प्रसाद खाने से 11 लोगों की मौत हो गई है। चामराजनगर के एसपी के मुताबिक 80 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कर्नाटक के चामराजनगर जिले के सुलीवाडी गांव के एक मंदिर में प्रसाद खाने से 11 लोगों की मौत हो गई है। चामराजनगर के एसपी के मुताबिक 80 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें मैसूर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं।
मृतकों की पहचान गोपीयम्मा (55), पप्पन्ना (50), शांता (20), अनीता (14) और अनिल (12) के रूप में हुई है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि प्रसाद में जहर मिलाने की संभावना है,जिसके चलते यह हादसा हुआ है। उन्होंने कहा, हमने नमूने एकत्र किए हैं और इसे जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक, मंदिर में गुरुवार सुबह समारोह आयोजित किया गया था जिसके बाद प्रसाद वितरित किया गया। समारोह में भाग लेने वाले अधिकांश लोग 'ओम शक्ति' परंपरा का पालन करने वाले हैं।
#UPDATE Chief Minister's Office (CMO): Death toll rises to 11. https://t.co/aYV4Ze9Roq
— ANI (@ANI) December 14, 2018
प्रसाद ग्रहण के बाद लोगों को होने लगी उल्टी
प्रसाद ग्रहण करने के बाद लोगों को उल्टियां होने लगी और पेट में दर्द उठना शुरू हो गया। समारोह में उपस्थित लोगों ने अनुसार प्रसाद में उन्हें केरोसिन तेल की गंध आ रही थी लेकिन उन्होंने इसे अनदेखा कर दिया।
सूबे के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कलेक्टर को पूरे मामलें की जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है। साथ ही बीमार लोगों के इलाज की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- death of consuming prasad poison in prasad 10 dead in karnatak Chamrajnagar Sulewadi village karnataka prasad eating in temple 11 deaths prasad poison Chamarajanagar SP 80 people sick in karnataka Prasad poison prasad eating mysore hospital Hindi News Headlines Breaking News Karnataka Government Karnataka Chief Minister HD Coomaraswamy कर्नाटक चामराजनगर सुलीवाडी गांव मंदिर में प्रसाद खाने से