Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

पाकिस्तान: 11 ''कट्टर आतंकियों'' को मिलेगी मौत की सजा, सेना प्रमुख बाजवा ने की पुष्टि

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने शुक्रवार को 11 ‘कट्टर आतंकियों'' के मौत की सजा की पुष्टि की। करीब तीन हफ्ते पहले भी उन्होंने 13 अन्य को फांसी देने की मंजूरी दी थी।

पाकिस्तान: 11 कट्टर आतंकियों को मिलेगी मौत की सजा, सेना प्रमुख बाजवा ने की पुष्टि
X

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने शुक्रवार को 11 ‘कट्टर आतंकियों' के मौत की सजा की पुष्टि की। करीब तीन हफ्ते पहले भी उन्होंने 13 अन्य को फांसी देने की मंजूरी दी थी।

जनरल बाजवा ने सैन्य अदालत द्वारा आतंकियों को दी गयी मौत की सजा की पुष्टि की जो उन्हें 20 सुरक्षाकर्मियों की हत्या सहित आतंकवाद से जुड़े ‘बर्बर अपराध' करने के लिए दी गयी।

इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान: पीएम इमरान का सपना हुआ पूरा, भैंसों की नीलामी से जुटाई इतनी दौलत

2014 में पेशावर के एक स्कूल में तालिबान द्वारा किए गए नृशंस हमले के बाद देश में सन्य अदालतों का गठन किया गया। हमले में 150 से ज्यादा लोग मारे गए जिनमें से अधिकतर छात्र थे।

सेना ने एक बयान में कहा कि सेना प्रमुख ने 11 कट्टर आतंकियों को मिली मौत की सजा की पुष्टि की जो आतंकवाद से जुड़े बर्बर अपराधों में संलिप्त थे।

इसे भी पढ़ें- सबरीमाला मंदिर: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर दो धड़ों में बंटे केरल सरकार और मंदिर प्रशासन

बयान के अनुसार आतंकियों को सशस्त्र बलों, विधि प्रवर्तन एजेंसियों, एक शिक्षा संस्थान को तबाह करने और निर्दोष आम नागरिकों की हत्या का दोषी पाया गया था। उनके पास से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए गए।

विशेष सैन्य अदालतों ने आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों में संलिप्तता के लिए चार अन्य दोषियों को भी उम्रकैद की सजा सुनायी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story