कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग, 31 की मौत, 100 से ज्यादा लोग लापता
कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग की चपेट में आये पैराडाइज शहर में बड़े पैमाने पर हवाई टैंकरों और हेलीकॉप्टरों के माध्यम से दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के लिए लगातार जूझ रहे हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 15 Nov 2018 10:32 AM GMT
कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग की चपेट में आये पैराडाइज शहर में बड़े पैमाने पर हवाई टैंकरों और हेलीकॉप्टरों के माध्यम से दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के लिए लगातार जूझ रहे हैं।
अमेरिका के इतिहास में सबसे भयावह जंगली आग में 100 से ज्यादा लोग लापता हो गये। अब तक आग की चपेट में आकर 31 लोगों की मौत हो गई है। इनमें ज्यादातर बुट्टे काउंटी के अंतर्गत आने वाले पैराडाइज शहर के लोग शामिल हैं, जो इस भीषण जंगली आग के चपेट में आने से पूरी तरह से तबाह हो चुका है। पूरा शहर खाली हो चुका है।
अधिकारियों ने इसे कैंप फायर की संज्ञा दी है। सिएरा नेवादा पहाड़ों की तलहटी में बसा करीब 26,000 की आबादी वाला यह शहर पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है। शेरिफ कार्यालय द्वारा लापता लोगों की जारी सूची में ज्यादातर बुजुर्ग लोग शामिल हैं। अमेरिकी इतिहास के सबसे घातक आग में कम-से-कम 51 लोगों की जान जा चुकी है। बड़े पैमाने पर बचाव अभियान जारी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- California wildfire california fire california wildfire fire Death toll 100 missing numbers rises in California wildfires 31 people dead dangerous fire forests of california fire america कैलिफोर्निया आगजनी कैलिफोर्निया के जंगल में आग कैलिफोर्निया आग 100 लोग लापता कैलिफोर्निया जंगल में भीषण आग वाइल्डफ�
Next Story