10 रुपए का नया नोट RBI ने किया जारी, तस्वीर में देखें हुए हैं क्या बदलाव
पिछले साल अगस्त में 50 और 200 के नए नोट जारी किए गए थे।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 5 Jan 2018 5:06 PM GMT Last Updated On: 5 Jan 2018 5:06 PM GMT
नए साल पर 10 रुपए के नए नोट आ गए हैं। शुक्रवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 10 रुपए के नए नोट जारी किए। इन नोटों का रंग चॉकलेट ब्राउन हैं और इसपर कोणार्क सूर्य मंदिर की तस्वीर बनी है।
इस नोट पर पीछे की तरफ छपाई का वर्ष 2017 लिखा है। नोट पर आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर हैं।
सूत्रों के अनुसार आरबीआई ने 10 रुपए रे 1 बिलियन पीस तैयार किए हैं। पिछले हफ्ते सरकार से इसके डिजाइन की अनुमति मिली थी। 10 रुपए की नोट में आखरी बदलाव 2005 में किया गया था।
गौरतलब है कि 10 रुपए के पुराने नोट बेकार नहीं हुए हैं इनका इस्तेमाल किया जा सकता है। पिछले साल अगस्त में 50 और 200 के नए नोट जारी किए गए थे।
RBI to shortly issue Rs.10 denomination banknotes. All the banknotes in the denomination of Rs.10 issued by RBI in the earlier series will continue to be legal tender. pic.twitter.com/2tSzRBNLuO
— ANI (@ANI) January 5, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story