महाराष्ट्र में 288 सीटों पर महासंग्राम समाप्त, देखिए बॉलीवुड के दिग्गजों की वोटिंग

महाराष्ट्र में 288 सीटों पर महासंग्राम समाप्त, देखिए बॉलीवुड के दिग्गजों की वोटिंग
X
महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चल रहा मतदान जारी है।
विज्ञापन
मुंबई. महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चल रहा मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक यहां 7.5 फीसदी मतदान हुआ है। यहां 8.35 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा। निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि मतों की गिनती का काम 19 अक्तूबर को होगा। चुनाव के जरिए राज्य में 13वीं विधानसभा के सदस्यों का चुनाव किया जाएगा।
शाम 5.50: शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा भी वोटिंग के लिए पहुंचीं।
शाम 5.45: बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर अपनी बेटी सोनम कपूर के साथ वोट डालने पहुंचे।
Embedded image permalink
संबित पात्रा ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा में कांग्रेस सरकार के कुशासन से लोग दुखी हैं। सुशासन और बदलाव के लिए लोग बीजेपी का समर्थन करेंगे।
संबित पात्राः महाराष्ट्र और हरियाणा में कांग्रेस सरकार के कुशासन से लोग दुखी हैं। सुशासन और बदलाव के लिए लोग बीजेपी का समर्थन करेंगे।
वोट डालने के बाद शाहरुख खान ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की।
Embedded image permalink
वोट डालने के बाद निशान दिखाते रणवीर कपूर
ऐक्टर रणबीर कपूर पिता ऋषि कपूर के साथ वोट डालने के लिए पहुंचे।
Bollywood Actor Rja Murad
Embedded image permalink
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान वोटिंग दर कम रहने पर गुस्से में नजर आए। उन्होंने कहा कि, लोगों ने वोट डालने के लिए मिले इस दिन को छुट्टी का दिन बना दिया है। लोग आज पिकनिक मना रहे हैं। फिर यही लोग सबसे पहले शिकायत भी करते हैं।
सलमान खानः मैं मुंबई में वोटिंग के कम प्रतिशत से निराश हूं। लोगों से गुजारिश है कि वोट करने जरूर निकलें। सलमान ने ट्वीट कर भी लोगों से वोट करने की अपील की।
वोट जालने के बाद अभिनेता अनुपम खेर
विज्ञापन
Embedded image permalink
अभिनेत्री किरण खेर
Embedded image permalink
वोट डालने के बाद सोनाली बेंद्रे
Embedded image permalink
वोटिंग के बाद हेमामालिनी और ऐशा देओल
Embedded image permalink
वोट डालते NCP के प्रफुल पटेल
Embedded image permalink
वोट डालने के बाद राज ठाकरे-
Embedded image permalink
सचिन तेंदुलकर ने वोट डालकर लोगों से मतदान करने की अपील की।
Embedded image permalink
बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री ने भी वोट डालने के बाद खुशी जाहिर की
Embedded image permalink
वोट डालने के बाद अनिल अंबानी
Embedded image permalink
वोटिंग के लिए जाते शरद पवार
Embedded image permalink
वोट डालने के बाद प्रथ्वीराज चव्हाण
Embedded image permalink
चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे प्रमुख प्रत्याशियों में पूर्व उप मुख्यमंत्री अजित पवार और पूर्व मंत्री आर आर पाटिल, राकांपा के छगन भुजबल, भाजपा के देवेन्द्र फडनवीस, एकनाथ खडसे, विनोद तवाडे तथा पंकजा मुंडे, शिवसेना के सुभाष देसाई, सुरेश जैन तथा दीपक केसरकर, कांग्रेस के प्रत्याशी तथा पूर्व मंत्री पतंगराव कदम, शिवाजीराव मोघे और राजेन्द्र दरड़ा तथा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के बाला नंदगांवकर शामिल हैं। चुनाव में 4119 उम्मीदवार अपने भाग्य को आजमा रहे हैं जिनमें 3843 पुरूष तथा 276 महिलाएं हैं। 288 विधानसभा सीटों में मुंबई की 36, सामान्य श्रेणी की 234, अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 29 तथा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित 25 सीटें शामिल हैं।
प्रदेश में 83 निर्वाचन क्षेत्र ऐसे हैं जहां 15 से अधिक उम्मीदवार मैदान में ताल ठोंक रहे हैं जबकि एक सीट ऐसी है जहां 32 से अधिक उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। प्रदेश में कुल 8,35,38,114 मतदाताओं में से 4,40,26,401 पुरूष तथा 3,93,63,011 महिला मतदाता हैं । ‘अन्य ’ की श्रेणी में 984 मतदाता तथा सर्विस वोटरों की संख्या 1,47,718 है।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, महाराष्ट्र चुनाव में किस सीट पर लड़ रहे हैं सबसे ज्यादा उम्मीदवार -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2

  • विज्ञापन
    Next Story
    विज्ञापन