Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

दंबग घरवालों ने लव मैरिज करने वाली लड़की को पति के घर से उठाया

लड़की ने अपने आप को बचने के लिए दीवार पर सिर भी पटक दिया था।

दंबग घरवालों ने लव मैरिज करने वाली लड़की को पति के घर से उठाया
X

निशातपुरा थाने में मंगलवार दोपहर दो परिवारों की तरफ से जमकर हंगामा हुआ। मामला युवक-युवती के प्रेम विवाह से जुड़ा था। लड़की का परिवार उसे नाबालिग बता रहा था।

जबकि लड़के का परिवार बालिग बताकर आपसी सहमति से शादी करने का दावा कर रहा था। हंगामे के बीच निशातपुरा पुलिस ने मामला सीहोर पुलिस के होने का बताकर हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें- फिल्मी अंदाज में अमेजन को लगाया इतने लाख का चूना

करोंद में रहने वाले बृजेश राजपूत ने बताया कि उसके बड़े भाई नवल सिंह ने सीहोर में रहने वाली मंजु दांगी से प्रेम विवाह किया था। यह प्रेम विवाह तीन महीने पहले हुआ था। दोनों शादी करने के बाद मण्डीदीप में रह रहे थे।

यह पता चलने पर परिवार उसे मंगलवार को मण्डीदीप से भोपाल लेकर आया। इसी बीच मंजु के परिजन बोलेरो लेकर उसके घर आ गए। मंजु को जबरिया ले जाया जाने लगा।

यह भी पढ़ें- शर्मनाक: भाई के गले पर चाकू रख नाबालिग से किया बलात्कार

मंजु ने बचने के लिए दीवार पर सिर भी पटक दिया। उसे लेकर परिवार सीधे निशातपुरा थाने पहुंचा। यहां थाने में नवल ने अपना पक्ष रखा। उसके पास आर्य समाज से शादी का प्रमाण पत्र के अलावा एसडीएम कोर्ट में दर्ज बयान की कॉपी थी।

इसे न मानते हुए लड़की का परिवार उसे नाबालिग बताने लगा। वह उसे जबरिया बोलेरो में बैठाकर ले गया। निशातपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि लड़की की श्यामपुर थाने में गुमशुदगी थी। इसलिए कार्य क्षेत्र उनका था। यहां स्थानीय पुलिस हस्तक्षेप नहीं कर सकती थी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story