मध्य प्रदेशः शिवपुरी जिले में ट्रैक्टर पलटने से 8 लोगों की मौत, 24 घायल
ट्रैक्टर में सवार करीब 40 श्रृद्धालु रतनगढ़ वाली मां के द्वार दर्शन करने जा रहे थे।

X
haribhoomi.comCreated On: 16 May 2016 12:00 AM GMT
शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से आठ लोगों की मौत हो गई और 24 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बता दें कि ट्रैक्टर में सवार करीब 40 श्रृद्धालु रतनगढ़ वाली मां के द्वार दर्शन करने जा रहे थे, तभी ये घटना घटित हुई। सभी जख्मी लोग पिछोर के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार पिछोर रोड पर ग्राम दबरा के पास रविवार सुबह एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान ट्रैक्टर चला रहे ड्राइवर का ध्यान भटक गया और गहरी खाई में जा गिरा।
न्यू इंडिया एक्सप्रेस के अनुसार सूचना मिलने पर जानकारी मिलने पर दिनारा पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रवाना किया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में ले लिया। हादसे की वजह ड्राइवर की लापरवाही बताई जा रही है। जिला प्रशासन ने फौरी राहत के तौर पर मृतकों के परिवारों को 15-15 हजार रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलोकरें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story