छात्र की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस केंद्र के सामने दिया वारदात को अंजाम
शुभम दोनों साथियों के साथ मिलकर विश्वनाथ पर चाकू से हमला कर दिया।

X
haribhoomi.comCreated On: 22 Oct 2014 12:00 AM GMT
सतना. बेखौफ अपराधियों ने बिरला रोड़ स्थित पुलिस सहायता केन्द्र के सामने चाकू गोदकर सरेराह एक छात्र को घायल कर दिया वारदात को अंजाम देने के बाद तीनो आरोपी मौके से फरार हो गए लोगो ने गंभीर हालत मे जख्मी छात्र को पड़े देखकर उसे बिरला अस्पताल मे भर्ती कराया जहां इलाज होने के कुछ समय बाद ही उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार, यूसीएल टीना क्वार्टर निवासी धीरेन्द्र सिह बघेल यूसीएल फैक्ट्री मे सिक्योरिटी इंचार्ज है। धीरेन्द्र का पुत्र विश्वनाथ प्रताप सिह 21 वर्ष डिग्री कालेज मे बीएससी का छात्र है। वह दोस्त अमित रंजन, राकेश कुशवाहा बट्टू झा व साजिद मिर्जा के साथ घूरडांग रेलवे फाटक के पास खड़ा था, इसी दौरान नई बस्ती निवासी शुभम गौतम का फोन विश्वनाथ के पास आया। शुभम से बात के बाद विश्वनाथ साथी अमित रंजन की बाइक लेकर दो मिनट में लौटने के लिए कहकर चला गया।
बताते है कि जब छात्र बिरला रोड़ स्थित पुलिस सहायता केन्द्र के सामने यूसीएल फैक्ट्री मोड़ के पास पहुंचा। वहीं शुभम गौतम अपने दो साथियों के साथ खड़ा था, उनक बीच कुछ बात हुई और अचानक शुभम दोनों साथियों के साथ मिलकर विश्वनाथ पर चाकू से हमला कर दिया।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, दोस्त ने की दोस्त की हत्या और नाबलिग से बालात्कार के बारे में-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story