मरहम लगाने मंदसौर पहुंचे शिवराज, मृतक किसानों के परिवारों ने रखी 3 मांगें
मंदसौर के बड़वन गांव में शिवराज ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 14 Jun 2017 12:49 PM GMT
मध्य प्रदेश में फायरिंग में मारे गए किसानों की मौत के बाद आज बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज ने मंदसौर का रुख किया है।
यहां शिवराज सिंह चौहान ने मृतक किसानों के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान पीड़ित परिवारों ने उनके सामने अपनी 3 प्रमुख मांगे रख दी।
MP: CM Shivraj Singh Chauhan meets kin of farmers killed in police firing in #Mandsaur pic.twitter.com/YTABqt2OfL
— ANI (@ANI_news) June 14, 2017
1. परिजनों का कहना है कि सरकार घनश्याम धाकड़ (किसान) के 5 साल के बेटे और 2 महीने की बेटी की पढ़ाई से लेकर पूरी जिम्मेदारी लें।
2. परिजनों ने मांग की है कि उन पुलिसवालों पर कड़ी कार्रवाई हो जिन्होंने घनश्याम (मृतक) की पिटाई की थी।
3. पीड़ित परिवारवालों की यह भी मांग है कि गांव के जिन अन्य किसानों को जेल में बंद किया गया है उन्हें छोड़ा जाए।
गौरतलब है कि राज्य में शांति बहाली के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते शनिवार उपवास किया था। जिसके बाद लगभग 27 घंटे के उपरांत उन्होंने अपना उपवास तोड़ दिया था।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि हिंसा के लिए किसान जिम्मेदार नहीं हैं। शिवराज का आरोप था कि यह सब कांग्रेस की साजिश से शुरू हुआ है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story